पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को महेशपुर विधायक ने दी श्रद्धांजलि

परिजनों से मिलकर जताया शोक, अधूरे सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता महेशपुर/पाकुड़िया

महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं बोरियो विधायक धनंजय सोरेन शनिवार को दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचे। दोनों विधायकों ने स्व. सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी पत्नी सूरजमणि सोरेन और पुत्र सोमेश सोरेन सहित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि स्व. रामदास सोरेन ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की थी, उनके अधूरे कार्यों को मिलकर पूरा किया जाएगा। वहीं विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि उन्होंने सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में कई कार्य प्रारंभ किए थे, जिन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त को नई दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इस मौके पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment