न्यायालय के आदेश पर महेशपुर पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी के नेतृत्व में भिलाई बरमसिया में हुई छापेमारी

महेशपुर :

न्यायालय के आदेश पर महेशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 145/25 के प्राथमिक अभियुक्त आसमान मरांडी (24 वर्ष), पिता – जगरनाथ मरांडी को गुरुवार को उसके निजी निवास भिलाई बरमसिया से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा के नेतृत्व में की गई। एसआई दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम ने आसमान मरांडी के आवास पर छापेमारी कर उसे पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसके उपरांत उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसमान मरांडी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। न्यायालय के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर यह कार्रवाई की गई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment