पाकुड़िया थाना में पुलिस अधिकारियों को आई रेड ऐप का दिया गया प्रशिक्षण

सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर

पाकुड़िया

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को पाकुड़िया थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों को आई-रेड (आई रेड) इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डीआरएम प्रशिक्षक अंकित कुमार द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे। परिवहन विभाग और पुलिस को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। चिन्हित स्थलों पर पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और संबंधित विभागों के सहयोग से सड़क संरचना में सुधार लाया जाएगा।

इसके अलावा, ईडार के माध्यम से रोड एक्सीडेंट क्लेम प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई महादेव चौधरी, एएसआई साबिर अहमद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment