तीनगड़िया टोला व बोधालपोखर गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर

उपासना मरांडी के प्रयास से फिर लौटी गांव में रौशनी

महेशपुर

महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी पंचायत अंतर्गत तीनगड़िया टोला एवं सीतारामपुर पंचायत के बोधालपोखर गांव में गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। यह कार्य झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के प्रयास से संभव हो पाया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व दोनों गांवों का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी और छोटे व्यवसायों पर भी असर पड़ रहा था।

ग्रामीणों की सूचना पर उपासना मरांडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर त्वरित पहल की। गुरुवार को जैसे ही नया ट्रांसफार्मर लगा और बिजली आपूर्ति बहाल हुई, ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने उपासना मरांडी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देती हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment