चोरी कांड : हिरणपुर बाजार की आभूषण दुकान में पुलिस की छापेमारी

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, दुकानदार से हुई लंबी पूछताछ

हिरणपुर : विते दिन लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना के अनुसंधान में तेजी लाते हुए पुलिस ने गुरुवार की देर शाम हिरणपुर बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में छापेमारी की। सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, लिट्टीपाड़ा में हुई चोरी के सिलसिले में हिरासत में लिए गए एक युवक से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की। पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और दुकानदार से लंबी पूछताछ की। छापेमारी के दौरान बाजार में हलचल का माहौल बन गया।

हालांकि पुलिस ने छापेमारी के संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस द्वारा जांच को लेकर बरती जा रही सतर्कता से यह माना जा रहा है कि जल्द ही चोरी कांड से जुड़ी कुछ अहम कड़ियाँ सामने आ सकती हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment