डालटनगंज। पांकी थाना क्षेत्र के बलियारी मोड़ के पास लावारिस कार से मंगलवार को बरामद 46 लाख 19 हजार रुपए नकद मामले की जांच अब तेज कर दी गई है। बुधवार को बरामदगी के बाद गुरुवार को पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस को कई अहम इनपुट मिले हैं और इन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
डीआईजी ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। परिवहन विभाग से पूरी जानकारी मंगाई गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम कहां से आई और किस उद्देश्य से लाई जा रही थी।
डीआईजी आलम ने कहा कि
यह मामला संवेदनशील है। पुलिस को अब तक जो इनपुट मिले हैं, उनकी गहन जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई इन्हीं तथ्यों पर आधारित होगी। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच चल रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रकम के पीछे व्यापार या अन्य अवैध गतिविधियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए जांच का दायरा छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों तक फैलाया जा रहा है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक रकम के स्रोत और मकसद का पता नहीं चलता, तब तक कोई अंतिम नतीजा नहीं निकाला जाएगा। बरामद नकदी को सुरक्षित रखकर मामले की तहकीकात जारी है।
