झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू , अनुपूरक बजट होगा पेश, विपक्ष ने घेराव की बनाई रणनीति

रांची विशेष संवाददाता / मनोज प्रसादः

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण स्थगित किया गया झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अब 22 अगस्त (शुक्रवार) से पुनः शुरू होने जा रहा है। सत्र 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। वहीं, विपक्ष ने सरकार को कई मोर्चों पर घेरने की रणनीति बना ली है।

22 अगस्त को अनुपूरक बजट और शोक प्रस्ताव—-

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जानकारी दी कि 22 अगस्त को सदन में प्रथम अनुपूरक विवरणी प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रस्ताव भी सदन में लाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।

23 और 24 को अवकाश, 25 से प्रश्नकाल शुरू—

मानसून सत्र के दौरान 23 और 24 अगस्त को अवकाश रहेगा। 25 अगस्त से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। कटौती प्रस्ताव की सूचनाएं 22 अगस्त को अपराह्न 4 बजे तक सचिवालय में जमा कराई जा सकती हैं। आवश्यकता पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

पुराने कार्यक्रमों का हुआ पुनर्निर्धारण—-

चार अगस्त को प्रस्तावित प्रश्नकाल के स्थान पर 22 अगस्त को वित्तीय कार्य और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं, 5 अगस्त का कार्यक्रम अब 25 अगस्त को, 6 अगस्त का 26 अगस्त को और 7 अगस्त का कार्यक्रम 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

विपक्ष का वार – सरकार को घेरेगा भाजपा—-

प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। सूर्या हांसदा के संदेहास्पद एनकाउंटर, विधि व्यवस्था, किसानों की समस्याएं, बिजली संकट समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा विधायक सरकार से जवाब मांगेंगे। विपक्ष का आरोप है कि सरकार अकसर गंभीर सवालों से बचती रही है, लेकिन इस बार सदन में उसे जवाब देना होगा।

राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमाने को तैयार है। एक ओर जहां सत्ता पक्ष अनुपूरक बजट पर फोकस कर रहा है, वहीं विपक्ष तीखे सवालों और कटौती प्रस्तावों के जरिए सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश में है। देखना होगा कि मानसून सत्र का यह दौर राज्य की दिशा में क्या प्रभाव छोड़ता है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment