भावुकता और श्रद्धा के बीच मनाई गई सुगनी देवी की चौथी पुण्यतिथि,

200 जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण,जन प्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग हुए शामिल

संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता

रामगढ़।चितरपुर गांगी जमुनी में पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक पवन कुमार दांगी की माँ स्व.सुगनी देवी की चौथी पुण्यतिथि भावुकता और श्रद्धा के साथ मनायी गयी। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।कार्यक्रम में चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज,रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,झारखंड जॉन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी प्राचार्य डॉ. एस. के. शर्मा,बंसी महतो,सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो,मुखिया किरण देवी,मुखिया मंजू देवी मुख्य रूप से शामिल हुए।सभी ने स्व.सुगनी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।मौके पर समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए लगभग 200 गरीब,दिव्यांग और विधवा महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण किया गया इस कार्य से श्रद्धांजलि सभा का महत्व और भी बढ़ गया तथा लोगों ने इसे पुण्यतिथि मनाने का श्रेष्ठ तरीका बताया।वहीं राजू हलचल ग्रुप के कलाकारों ने “मां-बाप का दिल न दुखाना” गीत पर भावनात्मक झांकी की प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति से पूरा माहौल भावुक हो उठा और कई लोगों की आंखें नम हो गयी।मातृ-पितृ भक्ति को समर्पित इस गीत ने श्रद्धांजलि सभा को और भी मार्मिक बना दिया।अंचलाधिकारी मिंज ने कहा कि स्व. सुगनी देवी का जीवन समाज और परिवार के लिए प्रेरणादायी रहा है. वे अपनी सादगी, ममता और संस्कारों के लिए जानी जाती थीं.उनका आशीर्वाद परिवार और समाज को दिशा प्रदान कर रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment