संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता | रिपोर्ट – शिव शंकर तिवारी | रामगढ़
रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने बीती रात करारा वार किया। महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में चले इस ऑपरेशन में अवैध कोयले से भरे 5 हाइवा ट्रक को पकड़ा गया। साथ ही रॉ कोल साइडिंग के पास जंगलों में भारी मात्रा में अवैध कोयले का विशाल भंडार भी बरामद किया गया।
पकड़े गए हाइवा ट्रक
कार्रवाई के दौरान जिन गाड़ियों को पकड़ा गया, उनके नंबर इस प्रकार हैं:
OD09V1734
JH02BR2487
JH02BM7942
JH09BD6790
JH02BN7942
अपराधियों का हमला – काली थार से उत्पात
कार्रवाई के दौरान अवैध माफ़ियाओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एक काले रंग की महिंद्रा थार (0013) पर सवार अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और सीसीएल टीम की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ डाले।
इस अफरातफरी में दो हाइवा चालक कोयला बीच सड़क पर गिराकर भाग निकले, जबकि तीन हाइवा अब भी लहरी टुंगरी जंगल क्षेत्र में खड़े मिले।
जीएम कल्याणजी प्रसाद का सख़्त संदेश
महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“हमारे क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और भंडारण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीसीएल बार-बार चेतावनी दे चुकी है, अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और जिला प्रशासन से भी अपेक्षा है कि वे सख़्त कदम उठाएं।”
सुरक्षा विभाग की सक्रियता
सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आशीष झा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कोयला, डीजल और लोहे की चोरी की घटनाओं में तेज़ी आई है। सीसीएल सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में 3 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं और उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इन मामलों में कठोर कार्रवाई करेगी।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस ऑपरेशन में महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आशीष झा, परियोजना सेफ्टी अधिकारी चंद्रशेखर आजाद, अन्य अधिकारी और सुरक्षाबल मौजूद थे।
इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और सीसीएल प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी कीमत पर इस धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।