संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
राजमहल: अंचल क्षेत्र अंतर्गत दाहू टोला पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर विधायक प्रतिनिधि ने रविवार को राहत सामग्री का वितरण किया। विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, मुखिया प्रतिनिधि मो सत्तार व हल्का कर्मचारी मो इम्तियाज ने दाहुटोला के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किए। भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि से नाव की मांग किया। इस पर बाढ़ प्रभावितों के आवागमन के लिए निशुल्क सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है। विधायक प्रतिनिधि ने बाढ़ से जुड़ी कई समस्या को लेकर अंचलाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बातचीत कर त्वरित निष्पादन करने को कहा गया। विधायक प्रतिनिधि ने सैकड़ो बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किए। वहीं पंचायत क्षेत्र में विद्युत तार बदलने एवं नए पोल लगाने की मांग किया। हालांकि पूर्व में ही राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के माध्यम से पंचायत में नई विद्युत तार लगाने और विद्युत पोल लगाने का अनुशंसा किया गया है जिस पर विभाग द्वारा कार्य की जा रही है जल्द ही जमीनी स्तर पर दिखेगा।