संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के खैरबन्नी गाँव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान बीनू कुमारी (13 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बीनू कुमारी अपने परिजनों के साथ खैरबन्नी स्थित मामा के घर आई हुई थी। रविवार को वह घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गई थी। नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजनों और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर बच्ची की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।