घर के बाहर खेल रहे बच्चों को बाइक चालक में मारा टक्कर, दोनो बच्चे रेफर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बरहेट : घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बाइक चालक ने मारा टक्कर दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल बाइक चालक और उस पर सवार घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहेट भोगनाडीह मार्ग में लाराघुटु गांव में चांदनी कुमारी (12) और दीनदयाल पंडित (03) दोनों पिता हरनारायण पंडित घर के बाहर खेल रहे थे। बरहेट की ओर से जा रहा बंदरगोड़ा दलदली गांव निवासी बाइक चालक बाबूराम हेंब्रम ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बच्चे और बाइक चालक और उस पर सवार दोनों घायल हो गए। दोनों बच्चों को परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया। वही बाइक चालक और उस पर सवार दोनों घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य बरहेट लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार डॉक्टर बबलू कुमार ने किया। वहीं दोनों घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई अशोक कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई।

Leave a Comment