तीनपहाड़ में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की बैठक, नई कमिटी का गठन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

तीनपहाड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति तीनपहाड़ की ओर से रविवार को हनुमान मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण सर्वसम्मति बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी वर्ष के आयोजन संबंधी आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नई कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। गठित समिति में मनोज यादव को अध्यक्ष, सत्यनारायण मंडल, अमित सोनी और रंजीत दास को उपाध्यक्ष, शिवानंद यादव को सचिव, जबकि विवेक दत्ता, जीतू यादव और अजीत राय को उप सचिव चुना गया। इसके अलावा हर्षवर्द्धन दत्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में समिति सदस्यों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में गौतम पंडित, शंभू भगत, अरुण सोनी, बिट्टू सिंह, आनंद, अकिल हसन अंसारी, लक्ष्मण यादव, निखिल राज, लाल यादव, राहुल दास, अनुज कुमार, पप्पू शाह, अजय गुप्ता, हिमांशु सेन और रोहित दास सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment