अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मामले की जानकारी
बदला लेने के भावना से किया था हत्या
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बरहरवा: थाना कार्यलय में शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बरहरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्यामपुर गांव में मिथुन रविदास हत्या मामले में खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 अगस्त की रात मिथुन रविदास का धारदार हथियार से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं उक्त मामले में वादिनी सुमाती देवी के फर्दबयान के आधार पर बरहरवा थाना कांड सं0 216/25 की धारा 103 (1)/3 (5) भारतीय न्याय संहिता, अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज के बाद से पुलिस मामले की अनुसंधान कर रहे थे। अनुसंधान के क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्यामपुर निवासी शिवा रविदास पिता स्व० सकलु रविदास, अरुण रविदास पिता राजू रविदास एवं विजय रविदास पिता छेदी रविदास तीनो को गिरफ्तार किया है। आगे बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त शिवा रविदास के निशानदेही पर घंटना में प्रयुक्त औजार को भी बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ ने इस घटना को अंज़ाम देने के विषय पर आरोपी शिवा रविदास से पुछ- ताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में उनके पिता सकलु रविदास को उनके सामाने पत्थर से कुच कर मिथुन रविदास द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। तभी से वह अपने पिता का मौत का बदला लेने के लिए मौका का तलाश में था। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना को अंज़ाम देने के लिए अरुण रविदास एवं विजय रविदास ने सहयोग किया और तीनों ने मिलकर मिथुन रविदास का हत्या किया था। छापामारी दल में अंचल निरीक्षक संतोष कुमार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, पुअनि सुदामा सिंह, सअनि राजनाथ साव, सअनि रंजय कुमार यादव, सअनि अविनाश कुमार सिंह, आरक्षी राजेश कुमार महतो, आरक्षी काली उराँव, केलबीन टुडू, एवं संजय कुमार सहित अन्य मौजूद।