श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो. वज्झला रवि ने किया ध्वजारोहण

विकास मिश्र दिल्ली

श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य प्रो. रवि ने ध्वजारोहण किया।
एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कामेश्वर शर्मा के दिशा निर्देशन में एन सी सी के छात्रों ने प्राचार्य को सलामी दी।कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवि ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में फाइन आर्ट्स एसोसिएशन के संयोजक डॉ. कृष्णा राव,एन एस एस के संयोजक, डॉ. टी. सतीश, छात्रावास अधीक्षिका डॉ. पी देवकी, प्रोफेसर राम किशोर यादव प्रो. अनंत पाण्डेय, श्री डी. ब्रह्म रेड्डी, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ शेफाली शुक्ला, डॉ विनोद तूर, डॉ नरेंद्र गौर और अनेक फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ ,प्रसिद्धि त्यागी तथा छात्रावास केयरटेकर विकास मिश्र पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। छात्रावास की छात्रा,वैशाली ऐरी और सचिन ने कविता पाठ किया। उसके पश्चात,श्रद्धा चौरसिया,वैशाली ऐरी ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया जो बहुत ही शानदार रहा। प्राचार्य प्रो. रवि ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और 15 अगस्त के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। एक संदेश में उन्होंने कहा – हमें किसी धर्म, जाति या क्षेत्र के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। हम सब केवल हिन्दुस्तानी हैं इसी भावना हमें रखनी चाहिए। विकास मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए और देशभक्ति पर शेर भी सुनाया। ग्रीष्मा मैडम ने तेलुगु में राष्ट्र भक्ति गीत गाया। छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले छोटे बच्चों में मिसिका,मृदुल, दिव्या,आदि रहे।।अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment