पैसों के लेन-देन में युवक की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता,

मडरो। साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान श्रीलाल मुर्मू के रूप में हुई है। उसका शव भगैया कौड़ीखुटाना मैदान के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। परिजनों का कहना है कि श्रीलाल अपने बहनोई के साथ मेला देखने गया था, जहाँ उसका पड़ोसी और ठेकेदारी का काम करने वाला राजेश राय से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पैसों की मांग को लेकर हुई कहासुनी के बाद राजेश राय ने चाकू से हमला कर श्रीलाल की हत्या कर दी और उसके बहनोई को भी घायल कर दिया मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कांड संख्या 52/25 दर्ज कर जांच शुरू की और महज एक दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद मृतक के परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

Leave a Comment