कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बरहेट : शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राम जानकी ठाकुर बाड़ी और हरे कृष्ण मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना गीत से किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धरे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। कृष्ण और राधा पर आधारित गीत और नृत्य की मधुर प्रस्तुति बच्चों और बच्चियों द्वारा की गई। मंच का संचालन दीपक डोकानिया ने किया। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राम जानकी मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से फूल और छोटे-छोटे रंगीन झालरों से सजाया गया था। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में यशोमती मैया से बोले नंदलाला गीत पर आकर्षक स्थिति किया गया। वही हनुमान चालिसा का पाठ आयुष भगत, प्रियांशु कुमार सिंह, आदित्य राज ने किया। बच्चियों द्वारा मैया यशोदा पकड़ें जो बहिया गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। देव कुमार पांडे, श्यान कुमार, रेहाअंश , काब्या भगत, सुंदिप्ति कुमारी आदि ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने एक से एक कृष्ण पर आधारित गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया

Leave a Comment