संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
बोरियो। थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी साइफन के समीप एनटीपीसी एमजीआर लाइन से बीते शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत मालगाड़ी से कटने के कारण हुई होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त हेतु साहिबगंज शव गृह में सुरक्षित रखा गया है।
घटना की सूचना पर बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई सिद्धार्थ शंकर टोप्पो तथा एएसआई देवनारायण साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में है, जिससे पहचान करना कठिन हो रहा है।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।