फरार आरोपी के घर राजमहल पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार तामिला

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

राजमहल: थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही टोला मंगलहाट निवासी प्राथमिक अभियुक्त फरार होने पर राजमहल पुलिस ने उनके घर इश्तेहार तामिला चिपकाया। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि राजमहल थाना कांड संख्या 231/25 दिनांक 12/07/2025 धारा 70(1) के प्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू मंडल पिता फूलचंद मंडल ग्राम केस दर्ज के बाद से फरार चल रहे थे। फरार रहने के कारण अभियुक्त गुड्डू मंडल के घर पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ढोल बजाकर और ग्रामीणों के बीच इश्तेहार चिपकाए।

Leave a Comment