स्वतंत्रता दिवस पर राजमहल स्थित विधायक कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

राजमहल: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के राजमहल कासिम बाजार स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने झंडारोहण किया। कार्यालय में पहुंचे लोगों ने झंडे को सलामी देते हुए देश के वीर शहीदों को नमन किया। वहीं विधायक प्रतिनिधि मारुफ़ उर्फ गुड्डू ने कहा कि देश को गुलामी से आजादी दिलाने वाले शहीदों को देश के लोग हमेशा-हमेशा याद रखेंगे। मौके पर राजमहल एवं उधवा प्रखंड क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment