विधायक एमटी राजा के साथ केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा भी हुई शामिल
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
राजमहल: क्षेत्रीय विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा व झामुमो के केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। इस दौरान गुरुजी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। विधायक एवं केंद्रीय सचिव ने कहे कि गुरुजी का साहिबगंज जिला से अत्याधिक लगाव था। विधायक ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि हमने झारखंड के जननायक को खोया है। उनके अधुरे सपने विकसित झारखंड बेहतर झारखंड की परिकल्पना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूर्ण होगा और हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता सिपाही की तरह उनके साथ खड़े है। केंद्र सचिव ने भी गुरुजी की कमी खलने की बात कहीं।