स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालयों में शान से फहराया तिरंगा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के प्राइवेट व सरकारी विद्यालय, सरकारी कार्यालय, राजनीतिक दलों के कार्यालय तथा विभिन्न संस्थाओं में लोगों ने गौराव के साथ से तिरंगा फहराया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सम्मिलित रुप से सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के सामने सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर प्रमुख स्टेनशिला सोरेन, बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, मुखिया धनी पहाड़िन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सचिव मो इब्राहिम, फिरोज शेख आदि के द्वारा बारी-बारी से माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं उधवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख स्टेनशिला सोरेन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में डॉक्टर सैय्यद सद्दाम, पतौड़ा पंचायत भवन में मुखिया धनी पहाड़िन, अमानत दियारा पंचायत भवन में मुखिया फरीदा खातून, चांदशहर पंचायत भवन में मुखिया मोहम्मद मुस्ताकिम, दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में मुखिया नफीसा खातून, पश्चिमी उधवा में मुखिया बानु बेगम, प्रखंड संसाधन केंद्र उधवा में बीपीओ अटल बिहारी भगत, प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां, राधानगर थाना परिसर में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बदरुद्दोजा ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। वहीं ऑल राईटस ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिशन उधवा के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन सहित मौजूद थे।

Leave a Comment