स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उधवा के मदरसों में फहराया गया तिरंगा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा: प्रखंड के विभिन्न गांव में संचालित निजी एवं सरकारी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया। जानकारी के अनुसार मदरसा पीर बाबा बहाउद्दीन कादरी दरगाहडांगा, अनवारूल उलूम पहाड़गांव, महिला मदरसा आयशा सिद्दीका लील बनात, बहुरुल उलुम, अल इस्लाह हिफ्ज अकेडमी उधवा, मद्रासा गौसिया फतेमातुज़्ज़ारहा बनातूल मुसलेमिन सहित अन्य मदरसों में 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा प्रांगण पर तिरंगा फहराया गया। मदरसों में प्रधान मौलवी एवं संचालकों ने तिरंगा फहराया। इस दौरान मदरसे के तालिब ए इल्म ने प्रभात फेरी निकल कर देशभक्ति के नारे लगाए। मौके पर क़ाज़ी अब्दुल मुकीत, हाफ़िज़ शाहजहां, मौलाना नुरुल हक, हाफिज ताजामुल शेख, डॉ. फारीद, नोइमुद्दीन, मौलाना सदरुल, मोहिदुर शेख, वसीम अकरम, समीम शेख, मौलाना शौकत, शिक्षिका असीमा खातून, ताजकेरा खातून, जाकिआ खातून, फेंसी खातून सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment