“होनहारों को सम्मान और न्याय दिलाना ही असली सेवा” – डीआईजी नौशाद आलम

पलामू, 8 अगस्त 2025:

पलामू रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नौशाद आलम ने आज जीएलए कॉलेज के मेधावी छात्र राजेंद्र कुमार साहू को सम्मानित कर एक अनुकरणीय संदेश दिया – “प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन देना ही समाज की सच्ची सेवा है।”

राजेंद्र कुमार साहू, नोड्डीहा बाजार निवासी, ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा में टॉप कर इलाके का नाम रोशन किया है। डीआईजी आलम ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर न केवल सम्मानित किया, बल्कि उनसे कुछ वैज्ञानिक सवाल भी पूछे। छात्र राजेंद्र द्वारा दिए गए आत्मविश्वासपूर्ण और तार्किक उत्तरों ने डीआईजी को अत्यंत प्रभावित किया।

इस अवसर पर डीआईजी ने कहा, “सच कहूं तो ऐसे होनहार छात्रों को सम्मानित करना मेरे लिए कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि यह मेरा कर्तव्य है। मेरा प्रयास रहता है कि समाज के हर कोने में छिपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिले।”

सम्मान समारोह के दौरान छात्र राजेंद्र ने अपने पारिवारिक भूमि विवाद से जुड़ी समस्या भी डीआईजी के समक्ष रखी। मामले की गंभीरता को समझते हुए श्री आलम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छतरपुर एसडीपीओ को निर्देशित किया कि वे अंचलाधिकारी से समन्वय कर इस विवाद की गंभीरता से जांच करें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

डीआईजी नौशाद आलम ने यह स्पष्ट किया कि उनकी सेवा भावना केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की हर सकारात्मक दिशा को समर्थन देना, गरीब व पीड़ितों को न्याय दिलाना, और युवाओं की प्रतिभा को मंच देना उनका वास्तविक उद्देश्य है।

उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता हमेशा से दोहरी रही है – प्रतिभा को प्रोत्साहन और आमजन की समस्याओं का समाधान। यही मेरी सेवा भावना है और यही मेरा कर्तव्य भी।”

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment