सफाईकर्मियों को दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बांधा राखी, दिया स्वच्छता का संदेश

रांची | संवाददाता / मनोज प्रसाद

विश्व हिंदू परिषद की इकाई दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों ने शुक्रवार को रांची नगर निगम कार्यालय, जलना रोड में सफाईकर्मियों के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बहनों ने सफाईकर्मियों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी, रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की संयोजिका ऋषिका कुमारी ने कहा कि सफाईकर्मी हमारे शहर की सुंदरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “ये भाई-बंधु अपने घर-परिवार से दूर रहकर भी त्योहारों के दिन अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करते हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनका सम्मान करें,” उन्होंने कहा।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री विश्व रंजन ने कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में समरसता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। सत्संग प्रमुख योगेश खेड़वाल ने भी उपस्थित सफाईकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रक्षाबंधन के इस अवसर पर महावीर बस्ती के उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता, महानगर मातृशक्ति सह प्रमुख रेखा मिश्रा, प्रताप नगर की संयोजिका सृष्टि कुमारी, ईशा जायसवाल, सुजाता वर्मा, बेबी अग्रवाल, रोशनी कुमारी सहित अन्य बहनें भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी सफाईकर्मियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प भी लिया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment