साहिबगंज, 6 अगस्त 2025
जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में बुधवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, साहिबगंज द्वारा जारी प्रेस ज्ञापन में बताया गया कि दोपहर लगभग 12:30 बजे सूचना मिली कि गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल छापामारी दल का गठन कर मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और शवों को कब्जे में लेकर मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद तीनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल, साहिबगंज भेजा गया।
मृतकों की पहचान
प्रेस ज्ञापन के अनुसार, मृतकों के नाम इस प्रकार हैं—
- नथनियल हाँसदा, पिता स्व. उदय हाँसदा
- बड़की मूर्मू, पत्नी नथनियल हाँसदा
- नौहा मूर्मू, पत्नी स्व. उदय हाँसदा
तीनों निवासी – दुधकोल, थाना तालझारी, जिला साहेबगंज।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने घटनास्थल से ही मुख्य आरोपी बजल हेम्ब्रम (35 वर्ष), पुत्र बेटका हेम्ब्रम, निवासी दुधकोल को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से करीब तीन फुट लंबा लोहे का रॉड बरामद किया गया, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है।
संभावित कारण
प्रेस ज्ञापन में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पुराना जमीनी विवाद सामने आया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।