पाकुड़ (संवाददाता)
मंगलवार को मालपहाड़ी ओपी के नए प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय से औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर ओपी के पुलिसकर्मियों और स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण के बाद प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस जनसहयोग से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से चोरी, शराब तस्करी, घरेलू हिंसा और भूमि विवाद जैसे मामलों में प्रभावी पुलिसिंग की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील भी की।