संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
महेशपुर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री साथ ही राज्य सभा सांसद रहे शिबू सोरेन के पिछले दिनों लंबी बिमारी एवं काफी वृद्ध के कारण हुए स्वर्गवास पर मंगलवार को विद्यानिकेतन विद्यालय महेशपुर के छात्र एवं शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा । शौक व्यक्त करते हुए
विद्यालय के शिक्षक संदीप रविदास द्वारा उनकें जनजातीय समाज के कल्याण एवं झारखण्ड राज्य की मांग को लेकर संघर्ष को याद किया।