सीएसपी कर्मी से 4 लाख की लूट, चाकू का भय दिखाकर लुटेरे फरार मामले मे एफआईआर

हिरणपुर

हिरणपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। हिरणपुर–कोटालपोखर मुख्य सड़क पर भंडारो के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी कर्मी से चाकू का भय दिखाकर 4 लाख रुपये लूट लिए। इस संबंध में जामबाद निवासी प्रहलाद साहा के आवेदन पर हिरणपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रहलाद साहा पिछले पाँच वर्षों से मानिक भंडारी के सीएसपी केंद्र में कार्यरत हैं। सोमवार को वे महारो स्थित एसबीआई शाखा से 4 लाख रुपये की निकासी कर अपने निजी बाइक से जामबाद लौट रहे थे। तभी रास्ते में भंडारो के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पीछे से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद अपराधियों ने चाकू का भय दिखाते हुए उनके पास से रुपये से भरा बैग और एक ऑनप्लस मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 84/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने सड़क पर नियमित गश्ती और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment