लिट्टीपाड़ा
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत साप्ताहिक हटिया से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित आंद्रियास मालतो ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि बीते 21 जुलाई को वे अपने गांव कुकरामा से लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया आए थे। वे अपनी मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या JH 18 J 3682) को सड़क किनारे खड़ा कर सब्जी खरीदने चले गए। जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब थी।
आंद्रियास ने बताया कि उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः वे टेम्पो से घर लौट गए। गांव के लोगों की सलाह पर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
लिट्टीपाड़ा थाना ने इस संबंध में कांड संख्या 44/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चोरी गए वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।