लिट्टीपाड़ा
लिट्टीपाड़ा थाना में मंगलवार को नए थाना प्रभारी के रूप में विनय कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। वे लिट्टीपाड़ा के 26वें थाना प्रभारी बने हैं। इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया और औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा।
विनय कुमार 2018 बैच के प्रशिक्षित और अनुशासित दरोगा हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक ने जो विश्वास जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या या अपराध से जुड़ी जानकारी देने में संकोच न करें। उन्होंने कहा, “थाना जनता के लिए है और पुलिस हमेशा आम लोगों के साथ है। हर जरूरतमंद को न्याय दिलाने का काम ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।