महेशपुर थाना प्रभारी बने पुअनि रवि कुमार शर्मा, अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ा रुख

महेशपुर संवाददाता

पाकुड़ जिले में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी द्वारा कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसी क्रम में महेशपुर थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में रवि कुमार शर्मा ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा। भावभीने माहौल में दोनों अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत भी हुई।

रवि कुमार शर्मा 2018 बैच के तेजतर्रार और अनुशासित पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना होगा।

उन्होंने कहा कि महेशपुर थाना क्षेत्र में अपराध पर पूर्ण नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की मजबूती और जनता को त्वरित न्याय दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। क्षेत्र में होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवपदस्थापित थाना प्रभारी ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही क्षेत्र में स्थायी शांति संभव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना जाएगा और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment