तेज बारिश और तूफानी हवा बनी काल, बामना पहाड़िया का आशियाना उजड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा ओपी क्षेत्र के सिमलोंग पहाड़ गांव में तेज बारिश और तूफानी हवा ने भारी तबाही मचाई। रविवार देर शाम आई तेज आंधी-तूफान के दौरान एक विशाल कटहल का पेड़ बामना पहाड़िया के कच्चे घर पर गिर गया, जिससे उनका पूरा घर चावल, बर्तन सहित अन्य सामान के साथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य कुरुवा (धान की फसल संबंधी कार्य) के लिए पहाड़ पर गए हुए थे। जैसे ही गांववालों को पेड़ गिरने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बामना पहाड़िया को दी।

घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जब बामना ने अपने घर की स्थिति देखी, तो उनके होश उड़ गए। घर पूरी तरह से टूट चुका था और अंदर रखा सारा सामान बर्बाद हो चुका था। टूटे घर की दीवारें, बिखरा सामान और मलबे में तब्दील छत देख बामना का दुख छलक उठा। उन्होंने बताया, “अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा। घर भी चला गया और सामान भी।”

बामना पहाड़िया ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि वे दोबारा अपने जीवन को संवार सकें।

इस संबंध में पंचायत के मुखिया जोसेफ मालतो ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को राहत दिलाने के लिए एक लिखित आवेदन के माध्यम से प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि बरसात के इन कठिन दिनों में बामना पहाड़िया और उनका परिवार सुरक्षित रहे ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें