पाकुड़िया संवाददाता / संतोष कुमार
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गनपुरा पंचायत के जोड़ियां मोड़ से छोटा सपादाहा (डाबर) गांव तक लगभग 1 किलोमीटर लंबी आरईओ सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि बरसात के दिनों में यहां से गुजरना ग्रामीणों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
स्थानीय लोगों की मानें तो यह सड़क पिछले कई वर्षों से खराब स्थिति में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं और पूरे मार्ग पर नुकीले पत्थर उभर आए हैं, जिससे पैदल चलना तक दूभर हो गया है। खासकर बरसात में फिसलन और जलजमाव के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से प्रतिदिन दो से तीन गांवों के लोग आना-जाना करते हैं, लेकिन खराब सड़क की वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने एक स्वर में सड़क मरम्मत की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह सड़क वर्षों से उपेक्षित है और अब मरम्मत की सख्त जरूरत है।
इस संबंध में जब गनपुरा पंचायत की मुखिया सुशीला मरांडी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि, “सड़क की जर्जर स्थिति की जानकारी पूर्व में ही उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी। हमने लेटर के माध्यम से विभाग को इसकी सूचना दी थी। विभाग ने सड़क नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति दे दी है और बहुत ही जल्द इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।”
ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होगा और उन्हें आवागमन में राहत मिलेगी। वहीं, उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि कार्य में किसी तरह की देरी न हो, ताकि आगामी महीनों में आवागमन सुरक्षित और सुगम हो सके।