भोले के भजनों से गूंजा अल्बर्ट एक्का चौक, भक्तों ने झूमकर किया भोलेनाथ का गुणगान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मां काली सेना के तत्वावधान में सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर हुआ भव्य भक्ति जागरण

रांची विशेष संवाददाता / मनोज प्रसाद

सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर राजधानी रांची का अल्बर्ट एक्का चौक शिवमय हो उठा। मां काली सेना रांची महानगर के तत्वावधान में सोमवार की रात भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बारिश के बीच भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने “ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया” और “मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी” जैसे भजनों पर झूमते हुए बाबा भोलेनाथ का गुणगान किया।

जागरण कार्यक्रम में रांची के साथ-साथ पटना से आए लोकप्रिय कलाकारों ने मंच पर नृत्य और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। भक्ति जागरण मंडली ग्रुप के ऑर्गेनाइज़र राकेश सोनी, प्रसिद्ध गायिका मोना सिंह और पटना के अजय स्टार ग्रुप के कलाकारों ने अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे और भगवान शिव की आराधना में लीन दिखे।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथियों में डॉ. महुआ माझी, जीतेंद्र सिंह, शंकर दुबे, किशोर साहू, उदय साहू, वरिष्ठ संरक्षक रमेश सिंह और आयोजक कुमार राजा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सतनारायण सिंह, उज्ज्वल कुमार सिन्हा, भोलू सिंह, सुमित तिवारी, संजीव विजयवर्गीय, महेश चन्द्रा, संदीप वर्मा, सोमित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, संजय सिंह (लल्लू सिंह), राहुल चौधरी, राहुल सिंह, उमंग सुल्तानिया, विक्की मुंडा, विनय सिंह, दीपू सिंह, विवेश तिवारी, संजीव कुमार, राजेश ठाकुर, शिल्पी वर्मा समेत मां काली सेना के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद थे।

मां काली सेना के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर यह आयोजन किया गया, ताकि भोलेनाथ की उपासना से भक्तों का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें