छात्रों व कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि, उपासना मरांडी ने कहा—एक अभिभावक को खो दिया
हिरणपुर/ पाकुड़िया
: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय हिरणपुर में एक शोक सभा का आयोजन कर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी समेत प्रखंड और अंचल के सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इधर, प्राथमिक विद्यालय हाथकाटी हिंदी में प्रधानाध्यापक दीपक साहा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में मौन व्रत रखा। सभी ने गुरुजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी (पिंकी) ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “दिशोम गुरु के निधन से मैंने एक अभिभावक को खो दिया है। यह हमारे लिए पारिवारिक क्षति है। वे मुझे हमेशा ‘गुड़िया’ कहकर बुलाते थे, गोद में बैठाते, खिलौने लाकर देते। मेरी सगाई हो या शादी—वे हर बार आशीर्वाद देने पहुंचे। उनका स्नेह और मार्गदर्शन हमेशा याद रहेगा।”
गुरुजी के निधन से झारखंड की राजनीति और आदिवासी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। लोग उन्हें एक जननायक, एक मार्गदर्शक और संघर्षशील नेता के रूप में याद कर रहे हैं।