पाकुड़िया (संवाददाता):
पाकुड़िया प्रखंड के राजदाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को टिटनस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने किया। डॉ. आलम ने बताया कि विद्यालय के 10 व 16 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को टिटनस से बचाव हेतु टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगे भी प्रखंड के अन्य विद्यालयों में इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा। मौके पर एएनएम के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।