संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया
पाकुड़िया : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को तड़के से ही शिवभक्त “हर हर महादेव”, “बोल बम” के जयघोष के साथ शिव मंदिरों की ओर बढ़ते नजर आए।
पाकुड़िया मुख्य शिवालय में श्रद्धा व आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रविवार की शाम जंगीपुर गंगाघाट से पैदल चलकर पहुँचे करीब तीन सौ काँवरियों का जत्था सोमवार की सुबह शिवालय पहुँचा और विधिवत जलाभिषेक कर भोलेनाथ की आराधना की। काँवरियों के जयघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
रात्रि में शिवालय प्रांगण में कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित हुए।
इधर, प्रखंड परिसर, रामदेवकुंडी, चौकीसाल, मोंगलाबांध, परुलिया, बन्नोग्राम, फुलझींझरी सहित दर्जनों गांवों के शिवालयों में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। लोगों ने शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, भांग, धतूरा, दूध और प्रसाद अर्पित कर भगवान शिव से परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पूजा समितियों द्वारा पेयजल, छांव व स्वास्थ्य सेवा जैसी व्यवस्थाएं की गई थीं। पूरे आयोजन के दौरान शांति व अनुशासन का माहौल बना रहा।
श्रावण की अंतिम सोमवारी पर उमड़े इस श्रद्धा के सैलाब ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भगवान शिव के प्रति लोगों की आस्था अटूट और अडिग है।