पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर पाकुड़िया व महेशपुर में शोकसभा आयोजित

पाकुड़िया/महेशपुर (संवाददाता) —

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी नेता दिशोम शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को पाकुड़िया एवं महेशपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया।

पाकुड़िया झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सचिव मैनुद्दीन अंसारी, बाबूराली, मंटू भगत, हफाजुद्दीन अंसारी समेत अन्य उपस्थित रहे। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। अध्यक्ष हांसदा ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।

वहीं प्रखंड परिसर पाकुड़िया में बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी।

महेशपुर ब्लॉक सभागार में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सीओ संजय कुमार सिन्हा ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। बीडीओ ने बताया कि कार्यालय दो दिन के लिए बंद रहेगा। मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल , नीरज कुमार, खोकन दास , साईम अख्तर, समेत कई कर्मी उपस्थित थे ।

झामुमो महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने भी शोक व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment