थाना प्रभारियों के साथ डीएसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, दिया आवश्यक निर्देश

अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन और रात्रि गश्ती तेज करने पर जोर

संवाददाता – संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा।

लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में सोमवार को पाकुड़ डीएसपी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के सभी थाना व ओपी प्रभारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीएसपी ने सभी कांडों की बारीकी से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। उन्होंने अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती को तेज करने, अपराधियों पर पैनी नजर रखने, वारंटियों व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने मंदिरों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही। साथ ही अवैध खनन पर भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।

बैठक में ग्रामीणों और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी बल दिया गया। मौके पर लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन सिंह, सिमलोंग ओपी प्रभारी अरविंद राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment