पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं को दी अंतिम विदाई
पाकुड़ नगर
प्रेस क्लब, पाकुड़ की ओर से सोमवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह एवं झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। सभा में बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद सिन्हा, कार्तिक कुमार, जयदेव कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने दिवंगत आत्माओं के योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि हरि नारायण सिंह जैसे निष्पक्ष और निडर पत्रकार का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं, शिबू सोरेन जैसे जननेता का निधन झारखंड के इतिहास में एक युग के अंत जैसा है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन में गुरुजी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने गरीब, आदिवासी और वंचित वर्गों की आवाज को सदन और सड़क दोनों जगह बुलंद किया।
शोकसभा में टिंकू दत्ता, सोहन कुमार, राजेश पांडे, चंदन रक्षित, रूपेश कुमार शाह, अख्तर हुसैन अंसारी, तारक भगत, पंकज भगत सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। सभी ने दोनों दिवंगत महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।