संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रजरप्पा मोड़ स्थित रौनक होटल में एक भव्य संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम “शाम-ए-रफ़ी” का संगीतमय आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन संगीत प्रेमियों द्वारा रफ़ी साहब की स्मृति को नमन करने के उद्देश्य से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र मोदी (मैनेजिंग डायरेक्टर,यादें रफ़ी इंटरनेशनल)उपस्थित रहे, जिन्होंने रफ़ी साहब के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रफ़ी सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि भारतीय संगीत की आत्मा है। उनकी आवाज़ आज भी अमर है। कार्यक्रम में रफ़ी साहब के मशहूर गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। हर गाने के साथ लोगों की आंखें नम होती रहीं,और तालियों की गूंज रफ़ी साहब की विरासत को सलामी देती रही। “शाम-ए-रफ़ी” जैसे आयोजन यह दर्शाते हैं कि कला और कलाकार अमर होते हैं। यह शाम न सिर्फ श्रद्धांजलि थी, बल्कि उस महान विरासत को याद करने का एक संगीतमय प्रयास भी था।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रामधन शर्मा, सूरज जायसवाल,राजेन्द्र चौधरी, योगेंद्र उपाध्याय शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन हसरत अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गायक के तौर पर हसरत अली, मुन्ना मेहरा,बॉबी शर्मा,जहाँगीर साबरी,सुषमा रुद्रा, अर्जुन रफी, आदित्य तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।