तुलसीदास जयंती पर गूंजा श्रीराम नाम, हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

राँची संवाददाता

विश्व हिन्दू परिषद, गुरु गोविन्द सिंह नगर, राँची द्वारा गुरुवार को हेसल अखाड़ा स्थित श्री हनुमान मंदिर में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रणवोच्चार व विजय महामंत्र के साथ हुई। इसके पश्चात तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

इस अवसर पर भक्तों व मातृशक्ति द्वारा एकादश श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वीरेंद्र विमल (पटना व गुवाहाटी क्षेत्र) ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने मुगल काल के अत्याचारों के बीच हिन्दू समाज की आस्था को संबल देने हेतु श्रीरामचरितमानस, हनुमान चालीसा जैसे कालजयी ग्रंथों की रचना की। उन्होंने कहा कि आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में भी तुलसीदास जी की शिक्षाएं प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम में प्रेम शंकर सिन्हा ने भक्तमाल से गोस्वामी जी के जीवन प्रसंगों का वाचन किया। मातृशक्ति द्वारा प्रस्तुत भजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

इस मौके पर वीरेंद्र विमल, भोला राम, अनिल पाठक, रघुनन्दन प्रसाद, खगेन्द्र मिश्रा, हरेन्द्र सिंह, तारा देवी, अनिता सिन्हा, रुक्मिणी देवी, पुष्पा देवी, संध्या देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment