गुमला: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आज गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री सुश्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर आर.पी. सिंह, कार्यपालक निदेशक, JAMTTC; अशोक सम्राट, निदेशक, भूमि संरक्षण निदेशालय, झारखंड; विधायक तोरपा ,सुदीप गुड़िया; कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष; जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा; उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित; उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो; अपर समाहर्ता तथा अन्य पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर माननीय मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड का प्रत्येक क्षेत्र की मिट्टी मेहनत और किसानी से जुड़ा है। सिर्फ उत्पादक ही नहीं तकनीकी ज्ञान और संसाधनों से लैस एक स्वावलंबी और उद्यमी किसान बनने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के माध्यम से महिलाओं, किसान समूहों और व्यक्तिगत किसानों को सीधे अनुदान आधारित परिसंपत्तियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कोई भी अधिकारी किसी विशेष ब्रांड के ट्रैक्टर या उपकरण हेतु दबाव नहीं बना सकता। ट्रैक्टर या अन्य यंत्र चयन करते समय लाभुक स्वयं निर्णय लेते हैं और भुगतान बैंकिंग माध्यम से सीधे संबंधित कंपनियों को किया जाता है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे और किसानों को किसी प्रकार का धोखा न हो।
मंत्री महोदया ने ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसान योजनाओं से जुड़ें, जानकारी प्राप्त कर बिचौलियों से पूरी तरह बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक JAMTTC श्री आर.पी. सिंह ने कहा कि राज्य में कृषि तकनीक में परिवर्तन लाया जा रहा है और आधुनिक यंत्रों के माध्यम से छोटे और मध्यम किसानों को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 80 से 90 प्रतिशत अनुदान पर यंत्रों का वितरण किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से महिला किसानों की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने पारंपरिक खेती से हटकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती करने का आह्वान किया।
विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि खेती अब विज्ञान आधारित हो गई है और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान सहायता किसानों के लिए सशक्तिकरण का माध्यम बन रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित गुमला, खूंटी, सिमडेगा, रांची एवं लोहरदगा जिलों से आए सभी किसानों का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि “आज का दिन जिले के लिए गौरव और प्रसन्नता का दिन है। कृषि हमारी आजीविका का मूल है और सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसान आधुनिक संसाधनों और तकनीकी सहयोग से अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में एक कृषि कार्य ही एक ऐसा कार्य है जिसका स्थान कोई नहीं ले सकता, अतः किसानों को नए तकनीक का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र में उन्नत करने की आवश्यकता है”
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान गुमला जिले की 30 महिला टीम कृषक समूहों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना 2024-25 के अंतर्गत 30 ट्रैक्टर और सहायक कृषि यंत्र वितरित किए जा रहे है, जिससे लगभग 450 परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।
कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना 2024-25 के अंतर्गत 2 मिनी ट्रैक्टर समूहों को मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर एवं अन्य सहायक कृषि यंत्र 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे है। इस दौरान किसानों के बीच 100 पंपसेट एवं 4 सोलर पंपसेट 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों के बीच वितरित किए गये।
उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 तक गुमला जिले में 120 ट्रैक्टर, 80 सहायक कृषि यंत्र, 26 मिनी ट्रैक्टर एवं 867 पंपसेट के वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। इन योजनाओं से मार्च 2026 तक 4,467 किसान परिवार लाभान्वित होंगे और जिले की लगभग 4,335 एकड़ भूमि की सिंचाई क्षमता में वृद्धि सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर 1800 लाभुक किसान व महिलाएं उपस्थित थीं।