सरफराज गुनी के नाम से चर्चित एमडीएमए करोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा/राजमहल: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार की देर रात राधानगर थाना क्षेत्र के नाशघाट ब्रिज के पास एक युवक को नशीले पदार्थ एमडीएमए की खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी ने नशा कारोबार से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

छापामारी के बाद सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने अनुमंडल पुलिस कार्यलय परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशन में राधानगर थाना पुलिस ने नशा कारोबार में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है। एसडीपीओ ने कहा कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि जिले में ऐसे तत्वों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
छापामारी दल ने दी दबिश, मौके से बरामद हुआ 13.57 ग्राम एमडीएमए
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। दल ने नाशघाट ब्रिज के समीप संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर छापामारी कर अकुनबन्ना निवासी सरफराज अहमद (उम्र 27 वर्ष, पिता अब्दुल मतीन) को मौके से दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उसके पैंट की जेब से काले रंग के प्लास्टिक में लगभग 13.57 ग्राम एमडीएमए जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया। छापामारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयन्त कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, पुअनि जुमराती अंसारी, सअनि मनोज कुमार पासवान, सअनि सफुद्दीन खान, सअनि श्रीलाल हाँसदा, हवलदार प्रहलाद मेहरा, आ 300 बिनोद टुडू मौजूद थे।
मामला दर्ज आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
बरामदगी के बाद पुलिस ने राधानगर थाना कांड संख्या 443/25, धारा 21/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी सरफराज अहमद को सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
नशे के गिरोह के तार कई इलाकों से जुड़े, कई नामों का खुलासा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार युवक नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले स्थानीय गिरोह का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार गिरोह के तार उधवा, राधानगर, बरहरवा और साहेबगंज मुख्यालय तक फैले हुए हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है और जल्द ही कई और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का बड़ा बयान, नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगेगी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर निगरानी रखे हुए है जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी सिर्फ शुरुआत है। जो भी व्यक्ति नशा कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान जारी – पुलिस की बड़ी सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
इस छापामारी के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस की सख्ती को लेकर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की जांच में तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल विश्लेषण और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें, ऐसे लोगों की पहचान कर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। ताकि समाज को नशे की बुराई से मुक्त किया जा सके।
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता मोहम्मद शाहिद