पाकुड़ नगर
79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता से मनाने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अहम बैठक हुई। मुख्य कार्यक्रम रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां ध्वजारोहण एवं परेड का आयोजन होगा।
उपायुक्त ने विभागों को साफ-सफाई, रंग-रोगन, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा समेत अन्य जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 10 अगस्त से परेड का पूर्वाभ्यास होगा। 13 अगस्त को साइकिलिंग और 14 अगस्त को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। के.के.एम कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। भारी वाहनों का परिचालन 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा।
ध्वजारोहण कार्यक्रम रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में सुबह 9:05 बजे होगा। मौके पर पुलिस, जिला परिषद, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।









