पाकुड़ नगर
पाकुड़ नगर थाना अंतर्गत दर्ज मामले संख्या 34/23 के प्रमुख अभियुक्त पृथ्वीचाँद किस्कु (लगभग 42 वर्ष, पिता स्वर्गीय फ़िलिप किस्कु, निवासी कोलजोड़ा, थाना नगर, जिला पाकुड़) को पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
यह मामला 21 फरवरी 2023 को दर्ज किया गया था, जिसमें अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 148, 149, 341, 323, 307, 353, 379 एवं 427 के तहत संगीन आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पृथ्वीचाँद किस्कु एवं उसके साथी हथियार लेकर सरकारी कार्यों में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में सक्रिय थे।
नगर थानेदार प्रयाग दास ने बताया कि गहन छानबीन के बाद आज अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और आगे की कानूनी कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार जेल भेज दी गई है ।









