भारी मात्रा में अवैध कोयला और डिजिटल लोड सेल वे-ब्रिज जप्त
संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।चितरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप दामोदर नदी के किनारे लाखोलता मेला स्थल के पास एक अवैध कोयला भंडारण स्थल पर रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई।इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से एकत्रित कोयला जब्त किया गया जिसे चोरी या अवैध खनन कर ट्रकों के माध्यम से ले जाया जा रहा था।छापेमारी के दौरान एक डिजिटल लोड सेल वे-ब्रिज भी जब्त किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध कोयले के इस कारोबार का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था।यह संदेह भी जताया जा रहा है कि इस कार्य में बड़े लोगों की संलिप्तता हो सकती है जिससे इस अवैध नेटवर्क की गंभीरता और जटिलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने सख्त शब्दों में कहा कि, “इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ राज्य के राजस्व को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ जन-जीवन के लिए भी खतरा हैं। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस विशेष कार्रवाई में प्रबंधक (पर्यावरण) विवेक द्विवेदी,क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा,एवं सुरक्षा दल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।रजरप्पा क्षेत्र प्रबंधन द्वारा इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।









