उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सख्त दिशा-निर्देश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ नगर

समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, ट्रैफिक नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जनजागरूकता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

उपायुक्त ने परिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआई व पुलिस को सड़क मरम्मत, दुर्घटना संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर व बैरिकेटिंग लगाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला अंतर्गत सभी स्कूल बसों की जांच, अवैध शराब बिक्री पर रोक, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। जनवरी से जुलाई 2025 तक जिले में 49 सड़क दुर्घटनाओं में 46 मौतें हुई हैं। उपायुक्त ने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि यातायात जांच तेज होनी चाहिए।

जुलाई माह में करीब ₹7.35 लाख का जुर्माना वसूला गया, जिसे अगली बैठक तक ₹15 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया। सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन जांच करने और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बैठक में गुड समारिटन योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहन देने और उन्हें कानूनी प्रक्रिया से अलग रखने की जानकारी भी दी गई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें