पाकुड़िया:
आदिम जनजातीय समुदाय के सपनों को पंख लगते हुए मंगलवार का दिन उनके जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आया। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत पाकुड़िया प्रखंड के 18 पंचायतों में रहने वाले 41 पहाड़िया परिवारों को पक्के घर की सौगात दी गई। बड़ासिंगपुर, पलियादाहा, बासेतकुंडी, बनियापसार समेत कई गांवों में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर लाभुकों को उनके सपनों का घर सौंपा गया।
इस मौके पर लाभुकों ने खुशी-खुशी अपने नवनिर्मित घरों को रंगोली, फूलों की माला, तोरण द्वार और गुब्बारों से सजाया। पूरा माहौल उत्सव जैसा नजर आया।
बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि “प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान” के तहत चल रही जनमन आवास योजना का उद्देश्य है कि देश के सबसे कमजोर आदिम जनजातीय समुदाय को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए पक्की छत मिले। अब पहाड़िया समुदाय के सिर पर छत है, जो न सिर्फ उनकी सुरक्षा बल्कि आत्मसम्मान का प्रतीक भी है।
मौके पर प्रखंड समन्वयक कविता मरांडी, एई रोहित गुप्ता सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभुक और ग्रामीण मौजूद थे।
गृह प्रवेश समारोह में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि यह योजना केवल आवास नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है।









